भिंड कलेक्टर के मार्गदर्शन में छात्रावासों पर कार्रवाई।
गोहद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में गोहद में चल रहे छात्रावासों का ओचक निरीक्षण किया गया जिसमें जेल रोड पर चल रहै दो छात्रावासों में से एक बिन्मुक्त जाति बंद मिला जिसकी किचन सील्ड करने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही दूसरे छात्रावास में बच्चे मिले जिसका निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही तोड़े बाली माता के पूरा पर संचालित आदमजाति कल्याण विभाग के दोनों छात्रावासों में जाँच दल पहुँचा लेकिन वहाँ कोई भी छात्र नहीं मिला इसके साथ ही दोनों छात्रावासों में कोई भी स्टाफ़ नहीं मिला लेकिन कुछ समय पश्चात सीनियर छात्रावास में चपरासी महेश निवासी वार्ड 16 वहाँ पहुँच गए उन्हौने बताया कि मार्च में पेपर होने के बाद से आज दिनांक तक कोई भी छात्र छात्रावास में नहीं आया है पिछली वर्ष यहाँ 48 छात्र थे जिसमें कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पंचनामा बना लिया है जाँच दल मै नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव बी आर सी सी नरेन्द्र सिँह भदौरिया राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह सिकरबार फूड इस्पेक्टर अजय अष्ठाना आदि की सयुक्त कारबाही बही नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव ने बताया अग्रिम कार्यवाही के लिए कलेक्टर साहब को प्रतिबेदन भेजा जा रहा है।