जिले में घरेलू हिंसा रोकथाम एवं जेंडर संवेदनशीलता विषय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जिले में घरेलू हिंसा रोकथाम एवं जेंडर संवेदनशीलता विषय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
जिले में घरेलू हिंसा रोकथाम एवं जेंडर संवेदनशीलता विषय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मुरैना 29 नवम्बर, 2024/कलेक्टर के निर्देशन में “हम होंगे कामयाब“ पखवाडा के अंतर्गत शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्तर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय मुरैना एवं शासकीय नवीन हाईस्कूल कमांक 1 मुरैना में घरेलू हिंसा रोकथाम एवं जेंडर संवेदनशीलता, पॉक्सो, बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों एवं उनके अधिकारों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में वन स्टॉप सेन्टर की प्रशासक श्रीमती अपूर्वा चौधरी, संरक्षण अधिकारी श्री बृजराज शर्मा द्वारा जिले के विकासखण्ड, परियोजना, विद्यालय, छात्रावास, आंगनवाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत स्तर पर जेंडर घरेलू हिंसा रोकथाम एवं जेंडर संवेदनशीलता विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के समन्वय तथा सहयोग से किया गया। जिसमें घरेलू हिंसा एवं जेंडर संवेदनशीलता के ऊपर जनसामान्य एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया गया तथा बच्चों को पुलिस विभाग द्वारा जारी लघु फिल्म “पुत्रीवती भव“ भी दिखाई गयी।
कार्यक्रमों के दौरान बताया गया कि जेंडर असमानता एवं बालिकाओं को भी बालकों के समान अधिकार एवं आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्वंय बच्चों को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने तथा उनकी अवहेलना होने पर आवाज बुलंद करने हेतु कहा गया। अपने आस-पास किसी भी बच्चे का बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा, दहेज संबंधी प्रकरण देखने में आने पर चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 एवं आपातकालीन हेल्पलाईन सेवा नम्बर 112 पर तत्काल सूचित करें अथवा संबंधित पुलिस थाना, बाल कल्याण समिति अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई को भी अवगत करा सकते है।