E-Paperमध्य प्रदेश
कलेक्टर ने टाइम लिमिट संबंधी आवेदन पत्रों की समीक्षा की
कलेक्टर ने टाइम लिमिट संबंधी आवेदन पत्रों की समीक्षा की
मुरैना 11 नवंबर, 2024/जनसुनवाई के अलावा कलेक्टर को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण करने के लिये कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में उत्तरा पोर्टल बनाया गया है। उस पोर्टल पर आवेदन को अपलोड कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा जाता है। जो विभाग सयम सीमा में उन आवेदनों का निराकरण नहीं करते हैं, उन आवेदनों का निराकरण टाइम लिमिट की बैठक में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारी से वस्तुस्थिति पूछी जाती है। जिसमें कलेक्टर द्वारा आज 152 आवेदनों के संबंध में 121 अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन आवेदनों में विलंब होने का कारण पूछा। अधिकारियों ने जहां तक संतुष्टिपूर्ण जबाव दिये। कई अधिकारियों ने जबाव में लापरवाही बतायी तो कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।