मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक
सभी कार्यालय प्रमुख बिना अवकाश स्वीकृति एवं अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े
मुरैना 29 नवम्बर, 2024/16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2024 तक मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा प्रश्नों के जवाब समय-सीमा में प्रतिदिन भिजवाना आवश्यक है। इसके लिए सभी जिला कार्यालय प्रमुख, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मुख्यालय पर निवास करते हुए शासकीय कार्य संपादित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद ने विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुये सभी कार्यालय प्रमुख, जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कलेक्टर की स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगें और न ही बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ेगें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित करें कि वे सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृति के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ें।
अनुविभाग स्तर पर सभी विभाग स्वास्थ्य, विद्युत, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, राजस्व विभाग (तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी) स्तर के अधिकारी, कर्मचारी विशेष परिस्थिति में सबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से अवकाश स्वीकृत कराने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़गें। सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी विधानसभा प्रश्नों को प्राप्त करने तथा उत्तर भेजने के लिये अपने स्तर से कर्मचारियों की डयूटी लगाकर कार्यालय को सूचित करें। समस्त अधिकारी, कर्मचारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।