स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े के तहत सभी बैंकर्स शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें – निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे
स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े के तहत सभी बैंकर्स शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें - निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे
मुरैना 23 नवम्बर,2024/स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन भारत सरकार द्वारा 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जा रहा है। स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आयोजित हो रहा है। पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के ऐसे प्रकरण जो बैंक में स्वीकृत तथा पिकअप ऑप्शन पर डले हैं, उन प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण अभियान के अंतर्गत किया जाना है।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री सत्येंद्र धाकरे की अध्यक्षता में शुक्रवार को एलडीएम कार्यालय सेंट्रल बैंक में सभी बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेंट्रल बैंक के लीड बैंक मैनेजर श्री एलके मंगल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। निगम आयुक्त ने बैठक के दौरान सभी बैंकर्स से कहा कि स्वनिधि भी स्वभिमान भी पखवाड़ा के तहत सभी बैंकर्स ऐसे प्रकरण जो बैंक के पोर्टल पर स्वीकृत हो चुके हैं, जिनका वितरण अभी तक बैंक द्वारा नहीं किया गया, उन सभी प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण सभी बैंकर्स 2 दिसंबर से पूर्व करना सुनिश्चित करें। जिससे शहर के स्ट्रीट वेंडरो को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री एनके मंगल ने कहा कि सभी बैंकर्स के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि बैंक के पोर्टल पर जो भी प्रकरण स्वीकृति पिकअप ऑप्शन में दिखाई दे रहे हैं, उन सभी प्रकरणों को वितरण करें। जिससे बैंक की पेंडेंसी खत्म हो सके। बैठक में परियोजना प्रबंधक श्री रहीम चौहान ने कहा कि शहर के सभी बैंकर्स ने इस योजना में उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप शहर के ग्यारह हजार से अधिक स्टील स्ट्रीट वेंडरो को योजना का लाभ दिया गया है। स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े में सभी बैंक स्वीकृत तथा पिकअप ऑप्शन में डलें, सभी प्रकरणों का वितरण करें। जिससे योजना के पात्र पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ मिल सके। जो पथ विक्रेता योजना का लाभ लेने से चूक गए थे, उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर शहर के सभी बैंक ब्रांच के मैनेजर भी मौजूद थे।