E-Paperमध्य प्रदेश

गोबरा में डेंगू, चिकनगुनिया अथवा मलेरिया से मृत्यु नहीं-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय स्वास्थ्य टीम गांव में घर-घर भ्रमण कर 356 घरों का सर्वे किया जिसमें 1286 कंटेनर चैक किये गये

मुरैना 02 दिसंबर, 2024/विगत दिवस समाचार पत्र में ‘‘गोबरा में वायरल से एक माह में तीन की मौत, कुछ अब भी पीड़ित‘‘ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर को कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने गंभीरता से लिया और तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को घटना स्थल पर पीड़ित मरीजों के सैम्पल कराने के एवं वस्तुतः स्थिति की रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पदमेश उपाध्याय ने खबर को प्राथमिकता से एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम मय टीम के साथ गोबरा पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि तीन लोगों की मौत गांव में हुई है। डॉ पदमेश उपाध्याय ने श्री मवशिया छुट्टू कुशवाह उम्र 56 वर्ष, के परिजनो से मरीज के उपचार संबंधी जानकारी लेने पर पाया गया कि मृतक को 28 सितम्बर 2024 को बुखार की शिकायत शुरू हुयी थी तत्पश्चात रामपुरकंला में निजी क्लीनिक में उपचार लिया, परन्तु आराम न मिलने पर मुरैना शहर में निजी क्लीनिक एवं निजी अस्पताल में उपचार लिया, निजी अस्पताल द्वारा मरीजां को उच्च उपचार के लिये रैफर किया गया, उसके बाद परिजनां द्वारा मरीज को जयपुर के अस्पताल में 11 नवंबर 2024 को भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मृत्यु 27 नवंबर 2024 को ब्रेन टीबी से बताई गयी है।

इसी प्रकार श्री विसुना देवी/गिरधर कुशवाह उम्र 65 वर्ष के परिजनो ने बताया कि उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसका उपचार उन्होने रामपुरंकला में निजी क्लीनिक में कराया 18 नवंबर 2024 को उनकी मृत्यु घर पर हुई। जॉच व उपचार संबधी कोई रिपोर्ट परिजनो के पास दस्तावेज उपलब्ध नही पाये गये।

श्री रामरतन मनफूल कुशवाह उम्र 58 वर्ष के परिजनों ने बताया कि मृतक ग्राम कुथरावली में कार्य करता था। 22 नवंबर 2024 को उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से घर पर हुई है।

डॉ पदमेश उपाध्याय ने बताया कि जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय स्वास्थ्य टीम गांव में घर-घर भ्रमण कर 356 घरों का सर्वे किया जिसमें 1286 कंटेनर चैक किये गये, 20 घरों में स्प्रे किया गया। ग्राम में कुल 12 मरीज मिले जिसमें 4 मरीज बुखार के, 2 बुखार के साथ-साथ शरीर दर्द, 6 मरीज सर्दी जुकाम के मिले। सभी बुखार के 6 मरीजों के सैम्पल जिला अस्पताल मुरैना में भेजे गये हैं जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की जांचे कराई गई हैं, सैम्पल आना शेष है। डॉ पदमेश उपाध्याय ने बताया कि 15 एवं 16 नवंबर को स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। शिविर में ब्लड सैम्पल लेकर डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की जांच भी कराई गई थी, कोई पॉजीटिव नहीं आया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!