मुरैना जिले में मनाया जा रहा आयरन डिफीशियेंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह
मुरैना जिले में मनाया जा रहा आयरन डिफीशियेंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह
मुरैना /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय बताया है कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयरन डिफीशियेंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है। इस दौरान जिले भर के स्वास्थ्य केन्द्रो पर इलाज के लिए आने वाले लोगों की हीमोग्लोबिन की जाँच की जा रही है। मात्रा कम मिलने पर उन्हें दवायें उपलब्ध करायी जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल ने बताया कि जिले में एनीमिया उन्मूलन सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर उपचार कराने वाले मरीजों की काउंलिंग भी की जा रही है। अस्पताल में आने वाले सभी महिलाओं की जाँच करायी जा रही है। हीमोग्लोबिन के स्तर के इलाज के दौरन दवाईयां भी दी जा रही है। उन्होनें बताया है कि एनीमिया उन्मूलन सप्ताह के दौरान व्यापक सेवा वितरण पैकेज सुनिश्चित किया जायेगा। जिसे एचबी परीक्षण व उपचार रोग निरोधी एफआईए पूरकता आहार विविधीकरण व आयरन वाले भोजन देना शामिल है। एनीमिया उन्मूलन अभियान में लक्षित लाभार्थी 06 से 49 महीने के बच्चें, 05 से 09 साल के बच्चें, 10 से 19 साल के किशोर प्रजनन आयु वर्ग की महिलाएं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एनीमिया उन्मूलन सप्ताह के दौरान की जाने वाली जॉच का डेटावेस देने के लिए भी तैयार करने के निर्देश दिये गये है, ताकि डेटा के आधार पर मैपिंग की जा सकें।