E-Paperमध्य प्रदेश
ग्राम पंचायत दोहरा के पंचायत सचिव बनवारी लाल शर्मा तत्काल प्रभाव से निलंबित
स्थानीय निवासी ने पात्रता पर्ची बनवाने के लिये सचिव से किया आग्रह ,सचिव द्वारा 2 हजार रूपये की मांग
मुरैना /20 जनवरी को न्यूज प्रकाशित की गई थी कि अम्बाह जनपद की ग्राम पंचायत दोहरा में रविवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्थानीय निवासी ने पात्रता पर्ची बनवाने के लिये सचिव से हस्ताक्षर कराने का आग्रह किया। इस पर सचिव द्वारा 2 हजार रूपये की मांग की। इस शिकायत को उसने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और ग्राम पंचायत दोहरा के पंचायत सचिव बनवारी लाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि में पंचायत सचिव को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी और इस अवधि में इनका मुख्यालय जनपद अम्बाह रहेगा। आगामी आदेश तक पंचायत सचिव दोहरा का प्रभार ग्राम पंचायत चादपुरा के पंचायत सचिव को सौंपा गया है।