E-Paperमध्य प्रदेश
शासकीय प्राथमिक विद्यालय तोर से शिक्षक अनुपस्थित मिले
जिला सीईओ ने दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
मुरैना 25 जनवरी, 2025/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने 24 जनवरी को शासकीय प्राथमिक विद्यालय तोर (भैंसाई) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक श्री बारेलाल महकाले और श्री रविन्द्र सिंह गुर्जर अनुपस्थित पाये गये। उक्त लापरवाही अनुशासन के खिलाफ है, पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही दर्शाता है। इस घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण दोंनो प्राथमिक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय जौरा रहेगा।