तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.मुरैना ने नवीन B.R.C का स्वागत किया
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.मुरैना ने नवीन B.R.C का स्वागत किया
मुरैना – नये अधिकारी के रुप में हसमुख श्री देवेन्द्र सिंह तोमर जी B.R.C ब्लॉक मुरैना में बनाए जाने पर साथ ही डी.ई.ओ ऑफिस में नए बाबू कर्मठ जुझारु भाई भानु पचौरी जी एवं दोनों का एकीकृत शा.मा.वि चम्बल कालोनी मुरैना में तहदिल से स्वागत बंदन किया गया ओर स्वागत की कड़ी में नवागंतुक B.R.C ने कहा शैक्षणिक गतिविधियों 1से 8 बी तक वार्षिक परीक्षा का समय नजदीक है सभी बच्चे को स्पेशल या अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर विशेष ध्यान दे तथा इस अवसर पर B.A.C पंजाब सिंह ने कहा कि NEP 2020 के अंतर्गत नवीन शैक्षिक संवाद से संपूर्ण MP में जनशिक्षा केंद्रों पर एक ही स्तर एवं भौगोलिक स्थिति सामान पद वाले शिक्षकों का आपसी सहभागिता से बच्चों के स्तर पर सुधार हो रहा है ।स्वागत करने बालों में जिला एवं सभ्भांगीय अध्यक्ष रामनरेश दंडोतिया तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.मुरेना राममूर्ति शर्मा उपाध्यक्ष, अजय दंडोतिया,डा राकेश शर्मा नितिश बंशल मनोज शर्मा, अर्चना तोमर smt मिथलेश चोहान SMT आशा परासर, एवं श्री भाई उपस्थित थे ।