गोहद चौराहा पर भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा प्रारम्भ
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के उपलक्ष में द्वितीय राम उत्सव - रामकिशोर दास जी महाराज
गोहद – गोहद चौराहा पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं , बालिकाएं , ग्रामीण एवं भक्त श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा गौहद चौराहे से मुख्य मार्गों होते रामजानकी मंदिर परिसर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं बालिकाओ ने पवित्र वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई यह यात्रा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के उपलक्ष में महंत श्री राम किशोर दास जी महाराज के सानिध्य में द्वितीय राम उत्सव मनाया जा रहा है जिसमें श्रीमद् भागवत कथा की भव्य शोभा यात्रा गोहद चौराहा के मुख्य मार्गो पर निकाली गई l राम जानकी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का बाचन कर रहे महंत परम पूज्य श्री रामकिशोर दास जी ने बताया की संतों की संगति एवं सत्संग से हमें भगवान की प्राप्ति होती है और बताया भगवान सत स्वरूप है चित स्वरूप है और आनंद स्वरूप है आनंद हमें भगवान की शरण में ही प्राप्त होता है इस भव्य कलश यात्रा में एवं कथा के प्रथम दिवस पर कई आचार्य उपस्थित रहे श्री अवधेश शास्त्री जी, आकाश शास्त्री जी ,अंशुल शास्त्री ,कृष्ण शास्त्री ,अभिषेक शास्त्री एवं कथा आयोजक रामप्रकाश शर्मा ,रामकिशोर दास महाराज ,रिंकू शर्मा ,मनोज शर्मा छोटू शर्मा के साथ साथ अन्य भक्त श्री रामलखन दीक्षित रामबिहारी शर्मा ,कुंजबिहारी शर्मा ,दीपक दीक्षित, अभिषेक पाराशर आदि मौजूद रहे