E-Paperमध्य प्रदेश
गुरूवार को जिला चिकित्सालय में 29 पत्रकार और उनके परिजनों ने कराये पंजीयन
मुरैना 20 मार्च, 2025/रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 के तहत जिला चिकित्सालय मुरैना में 20 मार्च को 29 पत्रकार एवं उनके परिजनों ने स्क्रीनिंग कैम्प में पंजीयन कराया।
जिनमें हायर सेन्टर 03, आई के 06, फीवर के 03, ब्रेनपेन के 05 और एडी का 01, पेट दर्द के 02, ईएनटी के 03, सिरदर्द का 01, डेंटल का 01, ज्वांइट पेन 02 और बीपी थायराइड के 01 मरीज का चैकअप किया गया।