कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ खेली होली
लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं
मुरैना / मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.के जिला एवं सभ्भांगीय अध्यक्ष रामनरेश दंडोतिया एवं हरेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में संगठन के अनेक पदाधिकारीयों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं उनके सुपुत्र हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामू भैया के साथ होली उनके निवास पर जाकर मनाई गई एवं सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष महोदय एवं रामू भैया के साथ अन्य लोगों ने गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा कर्मचारियों को आश्वासन दिया किया गया इस होली के पर्व पर हम आपसे आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव समस्या का समाधान करेंगे ऐसा विश्वास दिलाता हूं
आपसे भी अपेक्षा है आप अपने कर्तव्य को मनोयोग से करें और शिक्षा एवं शिक्षण कार्य में जन-जन को जोड़ें जिससे हमारे समाज का हमारे प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके हमारे प्रदेशवासियों को भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलवाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए| इस अवसर पर हमारे साथ उपस्थित जनक सिंह रावत,डा.राकेश शर्मा, गुड्डू खां, राममूर्ति शर्मा,मनोज शर्मा आदि रहे l
नवनीत डण्डोतिया ने समस्त प्रदेशवासियों को समृद्ध लोकसंस्कृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक लोकपर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रकृति संरक्षण का संदेश देने वाला यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आए।