शनि मेला के अवसर पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मुरैना 20 मार्च, 2025/मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अनुसार शनिदेव मंदिर ग्राम ऐंती पर 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या मेले का आयोजन किया गया है।मेले में लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावाना है।शनिश्चरा पहाड़ी के आसपास पत्थरों की खदाने स्थित है, खनिजों का परिवहन शनिश्चरा जाने वाले रास्ते से किया जाता है। 28 से 30 मार्च, 2025 तक मंदिर जाने वाले मार्ग तथा टेकरी रिठौराकलां, महाराजपुरा से शनिश्चरा मार्ग, नूरावाद-खरगपुर-भर्राड़-रंचोली-पढ़ावली से शनिश्चरा मार्ग, बानमौर-पारोली-महटोली से शनिश्चरा मार्ग पर न्यूसेंस (बाधा) असांकित खतरे एवं जनहित को दृष्टि रखते हुये खनिज परिवहन करने वाले वाहन ट्रेक्टर, डम्फर, ट्रक एवं अन्य भारी वाहनों पर प्रतिबंधित लगाया है। इसके बावजूद भी ऐसे वाहन जो खनिज परिवहन करते हुये पाये जाते है तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।