तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.ने विभागीय पदोन्नति को लेकर मूख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
विधायी कार्य विभाग भोपाल तथा संचालनालय प्रशासन विभाग में विभागीय कर्मचारियों की नियमानुसार पदोन्नति की मांग
मुरैना / म.प्र.शासन के भर्ती तथा पदोन्नति नियमों के प्रावधानों के तहत विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को उनकी योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदों पर पदोन्नति दिए जाने के नियम है तथा इन नियमों के तहत पदोन्नति की कार्यवाहियां होती रही है लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है इसके विरोध में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज मुरैना में संघ के जिला अध्यक्ष रामनरेश दंडोतिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह कुशवाहा को कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में ज्ञापन सोपा ज्ञापन मै बताया कि म.प्र.शासन के अधीनस्थ विभागों में विगत लंबे समय से पदोन्नतियों पर न्यायालय द्वारा रोक का हवाला देकर पदोन्नतियां नहीं की जा रही है।विगत माह में म.प्र.शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग भोपाल तथा संचालनालय प्रशासन विभाग में विभागीय कर्मचारियों की नियमानुसार पदोन्नति के आदेश जारी किए जाकर उच्च पदों पर की गई है।
संगठन की मांग है प्रदेश के सभी विभागके कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जावे इस दौरान तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामनरेश दंडोतिया जिला सचिव नितिश कुमार बंसल,संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश यादव, तृतीय वर्ग ब्लाक अध्यक्ष चंदेल सिंह गुर्जर,पुरानी पेंशन बहाली संघ के राष्ट्रीय मीडिया सचिव जनक सिंह रावत,नरेन्द्र सिंह तोमर,लघुवेतन जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह गौड़,राममूर्ति शर्मा, राजेन्द्र भारती,मनोज शर्मा, आशा पाराशर, रामप्यारी माहोर,दिलिप जाटव, शशिकांत गौड़,फौजदार कुशवाह, रघुनाथ सिंह कोरकू,भारती देवराज गुर्जर, सुरेंद्र तोमर,डा राकेश शर्मा,सुधीश तोमर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।