डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया से बचने के लिये शहर के वार्डो में किया जा रहा लार्वा का सर्वे
डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया से बचने के लिये शहर के वार्डो में किया जा रहा लार्वा का सर्वे
मुरैना 13 नवम्बर, 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य टीम द्वारा मुरैना शहरी क्षेत्र के वार्डो में डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया के लार्वा का सर्वे घर-घर जाकर किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को पुरानी हाउसिंग वार्ड, महावीर पुरा, संजय कॉलोनी, गांधी कॉलोनी एवं गणेशपुरा में स्वास्थ्य टीम के द्वारा घर-घर जाकर लार्वा का सर्वे किया जा रहा है। लोगों के घरों में टंकी, कूलर, टायर आदि में लार्वा चेक किया गया, जिसमें कुल 362 घर चेक किये गये। कुल 09 घरों में लार्वा मिला, जिनके नाम चालानी कार्यवाही के लिए भेजे गए। गायत्री कॉलोनी वार्ड 41 में क्रमशः मकान संख्या/नाम 01/श्रीनिवास शिवहरे, 38/रियास खान, मोनू शर्मा, शिवराज सिहं, दत्तपुरा वार्ड 21 में मकान संख्या/415/21 गोतम मूदडा, 415/21 गोरव बाथम, 415/21 बबलू उपाध्याय, 415/21 सुमित जैन, 416/21 रमेश वाधमके घरो में लार्वा मिला, जिनके नाम चालानी कार्यवाही हेतु भेजे गए। टीम द्वारा वार्डो में संदिग्ध मरीजों के 27 सैंपल चिकनगुनिया के लेकर जांच हेतु भेजे गए।