सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक अजय जैन विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
शासकीय माध्यमिक विद्यालय घुसगवां कार्यरत थे शिक्षक श्रीमान अजय जैन सर
मुरैना। शासकीय माध्यमिक विद्यालय घुसगवां कार्यरत रहे शिक्षक श्रीमान अजय जैन सर जिनका आज दिनांक 29/04/2025 को सेवानिवृत हुआ है जिनका सेवा निवृत्ति एवं सम्मान समारोह शासकीय विद्यालय घुसगवा विद्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें फूल माला, श्रीफल, सॉल, साफा पहना कर एवं तस्वीर भेंट की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य जीगनी श्रीमान हरेंद्र सिंह सिकरवार जी ने सरस्वती देवी जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विशिष्ट अतिथि तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ म.प्र.मुरैना के जिला एवं सभ्भांगीय अध्यक्ष श्री मान रामनरेश डण्डोतिया ने अपने उद्बोधन में श्री जैन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की श्री जैन सर जी अपने कार्य के प्रति समर्पित ,बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार, आत्मविश्वासी,एवं हम सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा के स्रोत है इस कार्यक्रम में चिम्मन सिंह सिकरवार जी पूर्व प्रधान अध्यापक चम्बल कालोनी मुरैना श्रीमती नीरू शर्मा श्री राम मूर्ति शर्मा,डा राकेश शर्मा,नरेंद्र कुमार राजौरिया,शंभू दयाल दंडोतिया, महेंद्र इंदौलिया, रामकिशोर शर्मा, मुन्नालाल कनेरिया,श्रीमती मीनाक्षी तोमर, रामनिवास दोनेरिया, नितिश बंशल संजू सिकरवार ,उम्मेद सिंह, श्रीमती इला राजपूत समस्त संकुल स्टाफ एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस शुभ अवसर पर सभी ने श्री मान जैन सर को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।